
दीपावली पर्व का भारत के त्योहारों में विशिष्ठ
स्थान है इस दिन धन धान्य की अधिष्ठात्री देवी भगवती लक्ष्मी के पूजन का विशेष
महत्व है.
भारतीय धर्म शास्त्रों के अनुसार इसी दिन समुद्र मंथन के समय क्षीर सागर से लक्ष्मी जी प्रकट हुई थी और भगवान विष्णु को अपना पति स्वीकार
किया था।
इस दिन जब भगवान रामचंद्र लंका से रावण का उद्धार करके वापस आए तो उनका राज्यारोहण किया गया था और इस ख़ुशी के पावन अवसर पर सभी अयोध्यावासियों...