ज्योतिष में 27 नक्षत्रों में 6 नक्षत्र गंड मूल
नक्षत्रों की श्रेणी में माने गये हैं.-अश्वनी,-आश्लेषा,-मघा-
,ज्येष्ठा,-मूल और रेवती.
इन नक्षत्रों में उत्पन्न जातक –जातिका गंड
मूलक कहलाते हैं .इन नक्षत्रों में उत्पन्न जातक स्वयं व् कुटुम्बी जनों के लिये
अशुभ माने गये हैं.
जातो न जीवतिनरो मातुरपथ्यो भवेत्स्वकुलहन्ता |
लेकिन पहले यह जानना परम आवश्यक है कि गंड
मूल किसे कहते हैं
गंड कहते हैं –जहाँ एक राशि और नक्षत्र
समाप्त हो रहे हो उसे...