Thursday 8 August 2013

Raksha Bandhan 2013 - रक्षाबंधन

इस वर्ष श्रावण  पूर्णिमा  दो दिन व्याप्त है 20 अगस्त मंगलवार को प्रात:10:22 से आगामी दिन 21 अगस्त को प्रात: 7:15 तक रहेगी लेकिन 20 अगस्त को  भद्रा भी प्रात: 10:22 से रात्रि 20:49 तक रहेगी .

धर्म सिंधु के अनुसार -

  रक्षावन्धनमस्यामेव पूर्णिमायां भद्रा रहितायां त्रिमुहुर्ताधिकोदय व्यापिनी अपराह्ने प्रदोषे वा कार्यम.
 
  शास्त्र के अनुसार 20 अगस्त मंगलवार को भद्रा रहित काल में रात्रि 20:49 के बाद रक्षावन्धन पर्व मनाया जा सकता है
 
 लेकिन अधिकांशत: भाई बहिन  पूजा पाठ नित्यकर्मो से निवृत होकर निराहार रहकर शुद्ध मुख सहित मन्त्र पूर्वक रक्षा वन्धन करते हैं इसलिए अधिकांशत: प्रदेशो में 21  अगस्त बुधवार को भद्रा रहित काल में उदय कालिक पूर्णिमा तिथि में रक्षावन्धन का पावन कृत्य संपादित किया जाएगा .
  शुभम भूयात 

-- 
Thanks & Regards
Acharya Vipin Krishna
Jyotishi, Vedpathi & Katha Vachak
West Vinod Nagar Delhi
Mobile- 09015256658, 09968322014

0 comments:

Post a Comment